खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत रामधन जोत समवाय के जवानों, वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो तथा घोषपुखुर वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर जूनियर बेसिक प्राईमरी स्कूल धमभिट्टा के समीप से तेंदुए का छाल के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये युवकों का नाम मुकेश केरकेट्टा राई लाईन फांसीदेवा तथा तापस खुरा रानीचीरा टी मालबाजार का बताया गया। वहीं मामले में घोषपुखुर वन विभाग ने एक और आरोपी पिटलस केरकेट्टा फांसीदेवा को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार आईएनटी सेट अप सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा से एक विशिष्ट खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था, कि दो व्यक्ति अपनी निजी ग्लैमर बाइक (डब्लूबी 74बीसी 4572) से जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल धमभिट्टा के पास तेंदुए की खाल पहुंचाएंगे। मद्देनजर एसएसबी रामधन जोत ई कंपनी समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर/जीडी पल्लब कुमार दास के नेतृत्व में वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो तथा घोषपुखुर वन विभाग को लेकर संयुक्त स्पेशल पार्टी बनाई गई। गठित संयुक्त स्पेशल पार्टी ने धमभिट्टा के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान मुकेश केरकेट्टा के कब्जे से 01 तेंदुए की खाल बरामद की गई। बरामद तेंदुए के खाल को जब्त करते हुये दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त तेंदुए का छाल सहित दोनों को घोषपुखुर वन विभाग के हवाले कर दिया। वहीं घोषपुखुर वन विभाग के रेंजर अधिकारी सोमन भूटिया ने बताया तेंदुए को मार कर मांस खा लिया गया है। इसके बाद छाल की तस्करी की योजना थी। गुप्त सूचना के आधार पर छाल की जब्ती करते हुए पहले दो युवकों को जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल धमभिट्टा से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाई के बाद घोषपुखुर दुलालि पार्क जाने के रास्ते से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले मृत तेंदुए के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था। इसके बाद संबंधित पोस्ट को लेकर वन विभाग व वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो छानबिन में जुटी हुई थी। इस बीच एसएसबी को तेंदुए का छाल तस्करी की सूचना मिली। सूचना के बाद एसएसबी, वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो तथा घोषपुखुर वन विभाग की टीम ने खोरीबाड़ी थाना इलाके के जूनियर बेसिक प्राईमरी स्कूल धमभिट्टा के समीप से तेंदुए का छाल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात घोषपुखुर दुलालि पार्क के रास्ते से एक और आरोपी पिटलस केरकेट्टा फांसीदेवा को भी गिरफ्तार किया है। जब्त वयस्क तेंदुए की खाल को नेपाल में तस्करी किये जाने की योजना थी। जब्त किए गए तेंदुए की खाल 110 × 52 सेमी है। वन विभाग ने तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त किया हैं। हालांकि तेंदुए की खाल और पंजे तो मिल गया लेकिन सिर नहीं मिला है। आरोपीयों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही तेंदुए की मौत के कारण को जानने की प्रयास किया जा रहा है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें